सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
गया जिले के राजगीर जठियन मुख्य मार्ग पर अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड सारसु पंचायत के तपस्वी नगर एव मिर्चाईगंज के बीच में गुरुवार की रात एक बोलोरो गाड़ी में एक व्यक्ति को बंद कर गाड़ी में जलाए गए युवक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान नवादा जिले के रोह थाना के अनेला गांव निवासी सुबोध कुशवाहा के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि राजगीर जेठियन मुख्य मार्ग 100 गज अंदर जंगल में एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। गाड़ी का नंबर प्लेट भी जल गया। लेकिन गाड़ी के अंदर जले हुए व्यक्ति का कंकाल देखा जा सकता है। इसकी सूचना पर शुक्रवार की सुबह आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे। गाड़ी का मुआयना किया लेकिन घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नवादा जिला रोह थाना क्षेत्र के अनैला गांव के सुबोध कुशवाहा के रूप में पहचान की गई है। मृतक के परिवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुष्टि करते हुए बताया कि मेरा ही परिवार है। रोह थाना में इन लोगों के द्वारा अपहरण करने के आवेदन दिया गया था और ये लोग सुबह से ही युवक की खोजबीन कर रहे थे। जिसके बाद किसी के द्वारा सूचना दी गई कि अतरी थाना क्षेत्र के सारसु पंचायत तपस्वी नगर के पास एक घटना घटी है। जिसके बाद स्वजन घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान की।
स्थानीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा तेज है कि आखिर गाड़ी जंगल में कैसे आई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। कई सवाल उठ रहे हैं। जिनका जवाब पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएगा। घटना के बारे में जानकारी तब मिली जब शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोग शोच के लिए जंगलों की तरफ गए। लेकिन घटनास्थल दूर होने की वजह से पुलिस नौ बजे तक वहां पहुंच पाई। मोहड़ा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार का कहना है कि घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। जांच जारी है। सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।