Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गया में गाड़ी में बंद कर युवक को जिंदा जलाया, एक बोलोरो गाड़ी में एक व्यक्ति को गाड़ी में बंद कर लगा दी आग

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

गया जिले के राजगीर जठियन मुख्य मार्ग पर अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड सारसु पंचायत के तपस्वी नगर एव मिर्चाईगंज के बीच में गुरुवार की रात एक बोलोरो गाड़ी में एक व्यक्ति को गाड़ी में बंद कर गाड़ी में आग लगा दी गई। गाड़ी सहित व्यक्ति भी जल गया। बताया जाता है कि राजगीर जेठियन मुख्य मार्ग 100 गज अंदर जंगल में एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है यहां तक कि उसका नंबर भी मिट गया है लेकिन जले हुए व्यक्ति का कंकाल उस गाड़ी के अंदर देखा जा सकता है।

इसकी सूचना पर शुक्रवार की सुबह आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे। गाड़ी का मुआयना किया लेकिन घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला। आपस में यह चर्चा करते देखे गए कि आखिर जंगल में यह गाड़ी कैसे आई, गाड़ी में कौन व्यक्ति था और यहां कैसे पहुंचे। यह फिलहाल अपुष्ट है।वारदात की जानकारी शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को तब मिली जब जंगली क्षेत्र में शौच के लिए निकले थे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

थाना मुख्यालय से घटनास्थल करीब 20 किलोमीटर दूरी होने के कारण पुलिस पदाधिकारियों को पहुंचने में काफी वक्त लगा। फिर भी शुक्रवार सुबह नौ बजे पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मोहड़ा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। गाड़ी किस व्यक्ति का है और गाड़ी में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह कौन है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी जिला मुख्यालय में रहे वरीय पदाधिकारी को दी गई है।

एफएसएल की टीम आने के बाद कुछ भी होगा स्पष्ट:-

पदाधिकारी के निर्देश पर पटना से एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। तब तक घटनास्थल की घेराबंदी कर पुलिस जांच कर रही है। एफएसएल की टीम आने के बाद घटनास्थल से नमूना संग्रह किया जाएगा। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पूरे मामले में सस्पेंस कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!