बीरबल महतो, सारस न्यूज़, अररिया।
प्रखंड स्थित गलगलिया-अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग पथ एनएच 327 ई पर गलगलिया में 40.70 लाख की प्राक्कलित राशि से चेकपोस्ट का निर्माण कराए जाने हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है। बहुत जल्द भूमि संपूर्ण ब्यौरा भूमि उपसमाहर्ता किशनगंज के माध्यम से डीएम किशनगंज प्रेषित की जाएगी।उक्त बातों की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने कहीं। उन्होंने बताया कि अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत मौजा बेसरबाटी, खाता:-388, खेसरा:- 09, रकवा:- 20 डिसमिल गैर मजरुआ बिहार सरकार की जमीन चिन्हित की गई हैं। यह पूर्व में किन्हीं को बंदोबस्त की गई थी। पर बंदोबस्तधारी के द्वारा उक्त भूमि पर कोई खेतीबाड़ी आदि कार्य नहीं किए जा रहे थे। जिस कारण विभागीय नियमानुसार बंदोबस्त की प्रक्रिया को रद्द कर चेकपोस्ट भवन के लिए चिन्हित किया गया है। जानकारी के मुताबिक बंगाल से बिहार प्रवेश के दौरान चेकपोस्ट गलगलिया में मद्द निषेध को ले भवन निर्माण कार्य कराया जाना है। इस के लिए गत वर्ष 06 सितंबर 2020 को निविदा कार्य के लिए अखबार में निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित की गई थी और निविदा कार्य पूर्ण कर संवेदक को चयनित कर लिया गया है, परन्तु भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण अब तक भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बताते चलें कि बिहार- पश्चिम बंगाल सीमा पर गलगलिया में स्थायी रूप से राज्य सरकार द्वारा मद्द निषेध चेकपोस्ट निर्माण कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग को राशि आबंटित कराई गई हैं। हालांकि भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 15 अप्रैल 2021 को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत की थी। डीएम के स्थल निरीक्षण करने के बाद चेकपोस्ट भवन निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ हो गई थी। वहीं वर्तमान में मद्द निषेध चेकपोस्ट एक मंदिर के परिसर के बगल में संचालित है। जहां पुलिस कर्मियों को रहने की उचित बुनियादी व्यवस्था नहीं होने से कार्य करने में समस्या उत्पन्न होती हैं। पर स्थायी भवन होने पर शराबबंदी को लागू करने, आपराधिक मामलों को नियंत्रित करने जैसे कानूनी कार्रवाई करने में सहुलियत होगी।
इस बावत भवन निर्माण विभाग, किशनगंज कार्यपालक अभियंता मधुसूदन कुमार कर्ण ने जागरण को बताया कि भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, किशनगंज के द्वारा गलगलिया में विद्युतीकरण कार्य के साथ चेकपोस्ट निर्माण कार्य के लिए निविदा कार्य पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदक का भी निविदा के माध्यम से चयनित कर लिया गया है। भूमि उपलब्धता न होने से अभी उक्त भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। भूमि अनुपलब्धता के संबंध में जिला के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है। भूमि उपलब्ध होने के बाद भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
