विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सीमावर्ती क्षेत्र के गलगलिया में देश के लिए बलिदान हुए महान वीर सपूतों को याद कर 73वां गणतंत्र दिवस पुरे जोश व जज्बे के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर मनाया गया। चारों तरफ देश भक्ति गीतों के गुंजन से राष्ट्र प्रेम उमड़ पड़ा। गलगलिया थाना में थानाध्यक्ष नीरज कुo निराला के द्वारा सुबह के 09 बजे सभी पुलिस कर्मियों के साथ झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान एसआई जंगली मंडल, पीएसआई अजय कुमार, एएसआई राकेश मिश्रा, मेघनाथ चौधरी, रंजीत पासवान, श्यामरूप सिंह यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।
वहीं भातगाँव पंचायत भवन में मुखिया मीरा देवी, भातगाँव ग्राम कचहरी में सरपंच निशा प्रवीण, उच्च विद्यालय गलगलिया में प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड लाईन के अनुरूप आज झंडा तोलन कर राष्ट्रगान गाया गया। इसके अलावे महादलित टोला में शिक्षक अमर राय, गलगलिया बाजार में विकास घोष, एसबीआई बैंक में शाखा प्रबंधक, कस्टम कार्यालय में कस्टम अधीक्षक द्वारा झंडोतोलन कर राष्ट्र गीत गाकर लोगों में धर्म निर्पेक्ष, विकाशशील राष्ट्र बनाने एवं सुख शान्ति, समृद्धि के साथ आनंदमय जीवन जिने का संदेश दिया। जिससे सारा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।