विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज जिले के गलगलिया से सटे नेपाल झापा जिला में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से लगाए गए संदिग्ध बम को नेपाली सेना ने आज सुबह डिस्पोज किया है। नेपाली सेना ने झापा जिले के भद्रपुर वार्ड नं-07 स्थित बीरेंद्र विद्यालय के मतदान केंद्र के सामने बम जैसी दिखने वाली दो संदिग्ध वस्तुओं को डिस्पोज कर दिया है। आकृति घिमिरे के नेतृत्व में आयी टीम द्वारा आज शनिवार सुबह 7:50 बजे दो संदिग्ध वस्तुओं का डिस्पोज किया गया।
डिस्पोजल टीम ने बताया कि रेडबुल डिब्बे के अंदर सिर्फ बालू और बिजली के तार रखे गए थे। बीरेंद्र माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र के पश्चिम की ओर शुक्रवार रात 9:40 बजे एक अज्ञात समूह द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से गेट पर कार्टून से भरी एक वस्तु रखी गई थी। जिला पुलिस कार्यालय झापा के अनुसार कुछ देर बाद उत्तर दिशा में छोटे से गेट पर एक और संदिग्ध बैग मिला, जैसा कि रात में मिला था। सेना ने सुबह ही संदिग्ध वस्तु का डिस्पोजल किया है। एक ही मतदान केंद्र पर दो संदिग्ध सामान मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।