सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतग्रत बहलोलपुर गांव में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। वही मौके से पुलिस ने कई हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर हाजीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवानपुर थाना पुलिस को बहलोलपुर गांव में कुछ अपराधी छिपे होने एवं मिनी गन फैक्ट्री होने की बात पुलिस को मिली जिसके बाद इसकी सूचना बरिय पदाधिकारी दी गई और एक टीम गठित किया गया जिसमें डीआईओ हाजीपुर एवं भगवानपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बहलोलपुर में छापेमारी कर मौके से कई बंदूक, पिस्टल, जिंदा कारतूस के अलावा हथियार बनाने वाली समान को जप्त किया गया है। वही मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दूसरा भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कई मामले में संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।