सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी करतें हुए, गुमटीनुमा किराने की दुकान में अवैध शराब बेचते धंधेबाज और वही पर शराब खरीदकर पी रहें नशेबाज़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि पकड़ी बाजार पर शराब की बिक्री की जा रही है, तों हमने जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में छापेमारी की तों गुमटीनुमा किराने की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस बल को आता देख सभी भागने लगे जिस पर पुलिस बल की मदद से दो को गिरफ्तार किया गया जहां तलाशी में 180 एम एल रायल क्लासिक विस्हकी का 9 बोतल अंग्रेजी शराब और तीन लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वही शराब धंधेबाज एवं पियक्कड़ का ब्रेन इथेलाइजर मशीन से शराब पीने की पुष्टी हुईं। मामले में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है।