सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में बड़ा रेल हादसा हो गया है। बीकानेर एक्सप्रेस की चार से पांच बोगी पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए है। यह ट्रेन बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी। इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही रेलवे समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।
जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरी, 50 एंबुलेंस मौके के लिए रवाना, 4 बोगियों में ज्यादा नुकसान की खबर, हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर, जलपाईगुडी DM ने की इसकी पुष्टि, कई यात्रियों के डिब्बों में फंसे होने की आशंका जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन जारी