सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में चार की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। हालांकि पुलिस ने मौत की वजह स्पष्ट नहीं की है। घटना के बाद मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शनिवार की सुबह एक-एक कर चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जबकि दो अन्य बीमार हैैं। इन सभी के जहरीली शराब पीकर मरने की चर्चा है। वहीं स्वजनों ने आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम कराए चारों का अंतिम संस्कार कर दिया। इधर, दोनों बीमार व्यक्तियों को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर स्वजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। इस बारे में प्रशासन या अस्पताल की ओर से कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
सरकारी चिकित्सक का कहना है कि इन दोनों को दम फूलने की शिकायत थी। हालांकि वे अधिकृत तौर पर बयान देने को राजी नहीं थे। घटना के बाद डीएम डा. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार व एसडीपीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैैं।
वहीं ग्रामीणों के अनुसार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहा गांव के समीप शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने शराब पी थी। उसी रात एकडेरवां गांव निवासी 59 वर्षीय राजेश्वर सिंह, सोनवलिया कोडऱ गांव निवासी राजेश्वर राय के 23 वर्षीय पुत्र जयकिशुन यादव और बसहां गांव निवासी रामचन्द्र शर्मा के पुत्र 35 वर्षीय देवेंद्र शर्मा की मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब सात बजे बसहां गांव के ही 45 वर्षीय रमेश महतो ने भी दम तोड़ दिया। चारों मृतकों के स्वजन के अनुसार वे नियमित शराब पीते थे। शुक्रवार की रात भी शराब पीकर घर लौटे थे। इधर, सोवनलिया गांव निवासी वार्ड सदस्य रिंकू यादव व सासामुसा होटल के जर्नादन सिंह की तबीयत भी शराब पीने के बाद बिगड़ने की बात कही जा रही है।