सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पूर्वी चंपारण में ड्यूटी पर तैनात एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से बूथ पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मतदान कर्मी की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
मामला मोतिहारी के पताही प्रखंड के बखरी पंचायत का है। यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंपारण के मतदान केंद्र संख्या 159 पर ड्यूटी पर तैनात एक मतदान कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान वंशीधर राम के रूप में हुई है जिनकी उम्र 56 वर्ष है।