सारस न्यूज़ टिम, सारस न्यूज़।
बेगूसराय में एक बार फिर चोरों ने एसपी ऑफिस के निकट एक इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के एसपी ऑफिस के निकट आरo केo इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग वर्क्स में देर रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे दर्जनों मोटर, नगद और कीमती इलेक्ट्रिक पार्ट्स को चुरा लिया है। जिसका बाजार मूल्य 5 लाख रुपए से ज्यादा है। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की है। दुकान मालिक के अनुसार रात में वह दुकान बंद कर अपने घर गया था, लेकिन आज सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था, और दुकान के अंदर रखा सभी सामान गायब था। चोरों ने दर्जनों अच्छी कंपनी के मोटर जो कस्टमर का था रिपेयरिंग के लिए वह भी चोरी कर ले गया है।