सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर हो कार्रवाई अगर कार्रवाई नहीं होगी तो पार्टी के किसी भी गतिविधियों में नहीं होंगे शामिल तेज प्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा यह मेरा स्पष्ट कहना है। बताते चलें कि आकाश यादव जो कल तक छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे वह राजद नेता तेज प्रताप यादव का दाहिना हाथ माना जाता है। तेज प्रताप ने अगले साल 19 मई को उसे छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। आकाश यादव को छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाते हुए उसी दिन तेज प्रताप ने छात्र राजद का भी पुनर्गठन किया था। दुसरी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कभी कोई नियुक्ति नहीं की थी।