सारस न्यूज़ टीम, कटिहार।
बिहार के कटिहार मे मंगलवार को जदयू नेता की पत्नी की निर्मम हत्या मामला सामने आया है। आपसी रंजिश में गला दबाकर हत्या की गई है। जदयू नेता के भाई पर हत्या का आरोप लगा है। यह मामला फलका थाना के बड़ी चातर गांव का है। मृतका जदयू नेता अब्दुल सत्तार की पत्नी थी। आक्रोशितो ने फलका पुलिस को बनाया बंधक।
बिहार के कटिहार जिले के फलका में जदयू नेता की पत्नी की निर्मम हत्या के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। जानकारी मुताबिक जदयू पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सत्तार की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फंदे से लटका इसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई। इधर, इस हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं, जदयू पंचायत अध्यक्ष का भाई ही बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने बंधक बना लिया है।