Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जमुई के खपरिया पुल के नीचे गिरा सीआरपीएफ वाहन, चार जवान घायल।

सारस न्यूज, जमुई।

जमुई में सीआरपीएफ वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटना सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया पुल के पास सोमवार की रात को हुई है। जिसमें सीआरपीएफ 215 बटालियन वाहन अनियंत्रित होकर खपरिया पुल से नीचे नदी में गिरकर गई। इस घटना में चार जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में फर्ती करया गया है। सभी जवान फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

इस दुर्घटना में वाहन पर सवार सीआरपीएफ 215 बटालियन के चार जवान घायल हो हुए हैं। दुर्गटना के बाद सहयोगी जवानों के द्वारा घायल चार जवानों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। सभी घायल जवान जमुई पुलिस लाइन के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!