विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़।
जहानाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहानाबाद पुलिस ने कई कांडों का वांछित हार्डकोर नक्सली रामचंद्र मोची उर्फ मुखिया रविदास को पटना जिले के सिगोड़ी से गिरफ्तार किया है। इस बावत एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मुखिया रविदास दर्जनों नक्सली कांड का वांछित है। फिलहाल जहानाबाद के शकूराबाद तथा परसबिगहा थाने में चार मामले दर्ज है। जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करौती निवासी नक्सली रामचंद्र मोची उर्फ मुखिया रविदास जहानाबाद जिले में नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता था। वर्ष 2015 में शकूराबाद थाना क्षेत्र के मुरहारा में सड़क निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी से इसके द्वारा लेवी मांगी गई थी। लेवी नहीं देने पर नक्सलियों द्वारा जेसीबी समेत अन्य कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस चर्चित घटना में वह फरार चल रहा था। इसके अलावा जिले के अन्य नक्सली वारदातों में भी उसकी संलिप्तता रही है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी वह पटना के सिगोड़ी में है। सूचना के आधार पर टीम का गठन कर घेराबंदी की गई और हार्डकोर नक्सली रामचंद्र मोची उर्फ मुखिया रविदास की गिरफ्तारी संभव हो सकी।