Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिम्मेदार नागरिकों से अपील : डॉ अखिलेश कुमार

Aug 26, 2021 #चुनाव

डॉ अखिलेश कुमार के फेसबुक वाल से साभार, सारस न्यूज़ टीम।

बिहार में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है । पंचायती राज, शासन के सबसे निचले पायदान पर है और आमजनों से सीधे जुड़ा हुआ भी है । गांधी जी का स्थानीय स्वशासन पर बहुत जोर था और वे इसके बहुत बड़े हिमायती भी थे । सशक्त, प्रगतिशील , दूरदर्शी और करप्शन फ्री पंचायती राज, समाज में गुणात्मक परिवर्तन ला सकता है और अंततः मजबूत राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सकता है । ऐसे समय में समाज के हर सक्षम लोगों से मेरी कुछ अपील है कि छात्र ( जिनकी अभी कोई परीक्षा नहीं है ) , युवा , डॉक्टर , वकील , शिक्षक , प्रोफेसर , व्यापारी , पत्रकार , साहित्यकार , रंगकर्मी , चिंतक , विचारक , संगीतज्ञ …………. आदि सब लोग 2 – 4 – 6 दिनों का समय निकालकर अपने अपने गांव जाएं और घूम घूम कर लोगों से कुछ अपील करें , अपने समस्त रिश्तेदारों और परिचितों को फोन कर या मेसेज द्वारा संदेश भेजें जैसे —

1. कोई भी मतदाता उम्मीदवारों द्वारा दिए जाने वाले क्षणिक प्रलोभनों को सिरे से नकारे ।

2. उम्मीदवारों द्वारा फैलाए जाने वाले विभिन्न वादों ( मसलन जातिवाद , उपजतिवाद , धर्मवाद , क्षेत्रवाद , भाई – भतीजावाद आदि ) को भी नकारें ।

3. वोट उन्हीं को दें जो सबसे योग्य और उम्दा उम्मीदवार हो , जो शिक्षित हो , समझदार हो , ईमानदार हो , अग्रसोची हो , सहज – सरल हो , चरित्रवान हो , उच्च आदर्शों वाला हो , जिनकी इंटिग्रिटी अच्छी हो ……….. । यदि ऐसा उम्मीदवार न मिले तो सब मिलकर ऐसे किसी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारें । उनका खुलकर साथ दें और उन्हें जिताएं ।

4. “जीरो बजट” वाले उम्मीदवार को प्रोमोट करें , क्योंकि जो उम्मीदवार बिना पैसा खर्च किए चुनाव जीतेगा उसी से करप्शन फ्री शासन की उम्मीद भी की जा सकती है । जो चुनाव में पैसा खर्च करेगा वो जीतने के बाद आपका ही हकमारी कर अपना पैसा रिकवर ( वसूल ) करेगा ।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम सभी नागरिकों की कुछ जिम्मेदारियां भी है जिन्हे समय आने पर हमें बढ़ चढ़ कर निभानी चाहिए , और यह सबसे उपयुक्त समय है । हमारे इन्हीं क़दमों से राजनीतिक सुचिता की शुरुआत होगी और हाशिए पर खड़े समाज का भला होगा । प्रगतिशील और सिद्धांतवादी युवा साथियों से अपील है कि वे हार – जीत की गणना किए बगैर आगे आएं , चुनाव मैदान में उतरे , प्रयोग करें , आदर्श स्थापित करें , आम जनता के समक्ष विकल्प दें ………………

नोट : शैडो गवर्नमेंट की तरफ से “ज़ीरो बजट” कॉन्सेप्ट के साथ चुनाव में उतरने वाले युवाओं को प्रशिक्षण व विभिन्न तरह का सहयोग दिया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!