सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में यूक्रेन युद्ध संकट में फंसे सीतामढ़ी जिले के छात्रों को लेकर दी अधतन जानकारी।
उन्होंने कहा कि जिले के कुल 60 छात्र यूक्रेन में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। जिनमें अभी तक 28 छात्रों की जिले में घर वापसी हो चुकी है, शेष 32 छात्रों को वापस लाने की तेजी से कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के अधिकांश छात्र सुरक्षित जोन मे है। जिलाधिकारी ने कहा की बच्चों को सकुशल वापसी लाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के अधिकारी यूक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावको से लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सभी बच्चों की सकुशल वापसी को लेकर लगातार प्रयत्नशील है।
उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण नंबर की भी जानकारी दी हैं जो इस प्रकार है- 👇👇👇
- राज्य आपतकालीन संचालन केन्द्र, हेल्पलाईन नम्बर-0612-22204
- आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना, टाॅल फ्री नम्बर – *0612-1070
- मोबाईल नम्बर- 91 7070290170,
- बिहार भवन नई दिल्ली- 91 7217788114
- विदेश मंत्रालय का टाॅल फ्री नम्बर -180011879*
- भारत सरकार नई दिल्ली – 91 1123012113, 91 1123014104, 91 1123017905, 91 1123088124 ,
- इसके अतिरिक्त जिला आपदा नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन नंबर 06226-250316 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
सजग रहे, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे, किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें। हमेशा कोरोना गाइडलाइन का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।