सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, कटिहार।
रौतारा थाना अंतर्गत धरमगंज गांव वार्ड संख्या 01 में जहर मुक्त खेती को लेकर किसान वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर रहे हैं। जिसको लेकर कृषि विभाग किसानों का एक समूह बनाकर जैविक काॅरिडोर योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करवा रही है। मौके पर कृषि कोडिनेटर मनीषा कुमारी ने बताई कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार वर्मी कंपोस्ट योजना चला रही है। इसके अंतर्गत लाभ लेने वाले किसानों को वर्मी कंपोस्ट, निमास, जीवा अमृत ट्रैप, ऐजिटोवेक्टर आदि खाद तैयार करना पड़ता है और इसका खेतों में प्रयोग कर रसायन मुक्त जैविक खेती आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए सरकार किसानों को अनुदान के रूप में सहयोग राशि भी मुहैया करवा रही है। मौके पर किसान सेड व गड्ढा खोदकर गाय का गोबर जमा कर उसमें केंचुआ चाली सहित जंगली घास फूस डालकर जैविक खाद तैयार कर रहे हैं। मौके पर किसान मदन सिंह ने बताया यह खाद से तैयार फसल बिल्कुल जहर मुक्त होता है, जिसके सेवन से आम आदमी स्वस्थ और रोग मुक्त रहता है। मौके पर धरमगंज गांव में दर्जनों किसानों का समूह एक साथ मिलकर वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर रहे हैं। किसानों ने बताया यह खाद्य खेतों में डालने के बाद यूरिया पोटाश डीएपी जैसे रासायनिक खाद की जरूरत नहीं पड़ती है और जहर मुक्त खेती कर हम लोग अपना सहित अन्य लोगों का सेहत का ख्याल रखते हैं।