Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीकाकरण पर फ्रांस में होने वाले 11 दिवसीय एडवांस कोर्स के लिए भारत से तीन विशेषज्ञों का किया गया चयन।

May 8, 2022 #पटना

सारा न्यूज, पटना।

फ्रांस में फाउंडेशन मेरिएक्‍स एवं जेनेवा यूनिवर्सिटी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 11 दिवसीय एडवांस कोर्स इन वैक्‍सीनोलॉजी में पटना के प्रो. सेतु सिन्‍हा भी शामिल होंगे। बिहार के प्रसिद्ध चिकित्‍सा संस्‍थान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान के कम्‍यूनिटी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सिन्‍हा सात मई को पटना से रवाना होंगे।  यह जानकारी आइजीआइएमएस के अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने दी। उन्‍होंने बताया कि फ्रांस में नौ से 20 मई 2022 तक इस कोर्स का आयोजन किया जाएगा। 

टीकाकरण के क्षेत्र में अहम होगा कोर्स:
डा. मंडल ने बताया कि फ्रांस के एनेसी शहर में 22 वर्षों से लगातार फाउंडेशन मेरिएक्‍स और जेनेवा विश्‍वविद्यालय की ओर से संयुक्‍त रूप से इसका आयोजन किया जाता रहा है। कोरोना महामारी में एक बार फिर टीकाकरण की महत्‍ता स्‍थापित हुई है ऐसे में इस पाठ्यक्रम का महत्‍व स्‍थापित हो गया है। डा. मंडल ने बताया कि संस्‍थान के चिकित्‍सक डा. सेतु सिन्‍हा के चयन से संस्‍थान का सम्‍मान बढ़ा है। डा. सिन्‍हा कोर्स की पढ़ाई के बाद इम्‍यूनाइजेशन के सभी कार्यक्रमों जैसे टीकाकरण, खासकर को‍विड टीकाकरण कार्यक्रम में अहम योगदान दे सकेंगे। 

भारत से तीन विशेषज्ञों का किया गया है चयन:
वहीं डा. सेतु सिन्‍हा ने बताया कि इंटरनेशनल लेवल के इस कोर्स में 44 देशों के 75 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। भारत से कुल तीन लोगों का चयन किया गया है। इस कोर्स में जेनेवा यूनिवर्सिटी, फाउंडेशन मेरिएक्‍स के अलावा सीडीसी अटलांटा, डब्‍ल्‍यूएचओ, यूरोपियन सीडीसी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, जाॅन हापकिंग यूनिवर्सिटी और मेलिंडा-गेट्स फाउंडेशन की भी सहभागिता है। कोर्स के दौरान व्‍यक्तिगत ज्ञान और क्षमता में तो वृद्ध‍ि होगी ही, नेटवर्किंग के ऐसे अवसर भी मिलेंगे जो आइजीआइएमएस को वैक्‍सीन ट्रायल के एक आदर्श केंद्र के रूप में स्‍था‍पित किए जाने की संभावाअनों केा दिशा एवं गति प्रदान करने में सहायक होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!