सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना अंतर्गत ढोली स्टेशन पर एक गेट की मौत हो गई, बताया गया कि ढोली स्टेशन के फाटक न. 78 पर एक ट्रैन से झटका लगने के बाद गेट मैन गिर गया जिससे अनान-फानन में अस्पताल पहुँचाया गया जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक गेट मेन की पहचान दिनेश पासवान के रूप में हुई है जो खगड़िया जिला निवासी बताया गया। वंही घटना की सूचना मृतक को परिजन को दे दी गई है। वंही मामले रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी जाकर देखा तो पता चला कि ट्रेन से झटका लगने के कारण ये घटना हुई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।