शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। समीक्षा बैठक में विभिन्न निर्माण विभाग यथा पथ निर्माण, विद्युत, भवन निर्माण, पुल निर्माण निगम, वुड़को, बाढ़ नियंत्रण व निस्तारण , ग्रामीण कार्य प्रथम, ग्रामीण कार्य द्वितीय, एनएचएआई, एलएइओ, नगर परिषद, किशनगंज, नगर निकाय, बहादुरगंज व ठाकुरगंज के संबंधित कार्यपालक अभियंता व कार्यपालक पदाधिकारियों के स्तर से करवाए जा रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की गई। किशनगंज शहर में लग रहे जाम और सुलभ आवागमन के मद्देनजर निर्माणाधीन पुल, क्षतिग्रस्त सड़क, भवन को त्वरित कार्य कराते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। नदियों पर बने तटबंध, बाढ़ आश्रय स्थल और बाढ़ निरोधात्मक अपेक्षित कार्य की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण तथा भवन निर्माण विभाग को कार्य के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया। लंबित बाढ़ आश्रय स्थल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, गलगलीया चेकपोस्ट के निर्माण कार्य को 15 फरवरी तक पूर्ण करने, डीआरसीसी भवन समेत अन्य कार्यालय में पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य उपरांत भवन को संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल को निर्देशित किया गया।
पुल निर्माण निगम के अभियंता को किशनगंज शहर में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर को 31 मार्च तक पूर्ण करने तथा इसे मोटरेबल करने हेतु संबंधित एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर परिवहन के निमित त्वरित गति से कार्य करने तथा ट्रैफिक जाम पर नियंत्रण में सहयोग करने का निर्देश दिया गया।साथ ही,ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए। शहर में सड़क पर वांछित मरम्मती हेतु नगर परिषद को निर्देश दिया गया, साथ ही, संबधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें तथा स्वयं अनुश्रवण करें। एलएईओ, एनएचएआई, कल्याण विभाग व अन्य सभी विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि अपने निर्धारित विभागीय दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी, डॉ. आदित्य प्रकाश के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को नए सड़क निर्माण के दौरान रेट्रोरिफ्लेक्टिव साइनेज लगवाने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती त्वरित गति से कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के स्तर से कराए जा रहे नल जल योजना के लंबित मामले को पूर्ण करने और सात निश्चय अंतर्गत इसकी समीक्षा करने हेतु डीडीसी को निर्देश दिया गया।स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण विभाग (एलएइओ) के ठाकुरगंज और किशनगंज में भूमि विवाद के कब्रिस्तान घेराबंदी की अपूर्ण योजनाओ को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) अंतर्गत डीएम ने निर्देश दिया कि नई योजनाओं को 25 जनवरी तक प्रारंभ कराएं तथा प्रक्रियाधीन योजनाओं को 31 मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करवाएं। ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा में कार्यपालक, अभियंता, इलेक्ट्रिसिटी को निर्देश दिया गया की विभागीय मानक अनुरूप सभी बिजली के पोल पर मद्य निषेध का स्लोगन अंकित करवाएं, कार्य का अनुश्रवण अनुमंडलाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।