सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार:- हसनगंज प्रखंड स्थित बलुआ पंचायत के पिपरा गांव जनवितरण प्रणाली दुकानदार उग्र नारायण साह के द्वारा लाभुकों को किरासन तेल वितरण में अनियमितता बरतने की मिली शिकायत पर जिला पार्षद मोहम्मद शाहिद अख्तर ने पत्र लिखकर बीडीओ को जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए सूचना प्रेषित करने की मांग की है। लिखे पत्र पर जिला पार्षद ने कहा है कि लाभूकों के द्वारा किरासन तेल नहीं देने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी कॉपी पत्र के साथ संलग्न है। मौके पर जिला परिषद ने बताया कि लाभुकों के द्वारा बार-बार शिकायत मिल रही है कि उक्त डीलर किरासन वितरण में मनमानी करते हैं, जिससे सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ कार्ड धारी लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है। अतः श्रीमान उचित जांच कर उक्त डीलर के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए लाभुकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे। मौके पर ग्रामीणों ने उक्त डीलर के विरुध जिला पार्षद शाहिद अख्तर को दिये आवेदन देकर में साफ तौर पर कहा है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार उग्रनारायण साह प्रतिमाह का किरासन तेल गबन कर लेता है, जबकि प्रति माह गेहूं व चावल भी वजन में कम दिया जाता है। इस संबंध में कहने पर जन प्रणाली दुकानदार हम ग्रामीणों पर झल्ला उठता है। उधर ग्रामीण प्रवेश दास, विनोद कुमार रजक, नंदलाल महतो, श्याम लाल महतो आदि ने जिला पार्षद शाहिद अख्तर को आवेदन देकर उक्त मामले की जांच कर राशन व किरासन समय पर दिलाने की मांग की है। मौके पर ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिला पार्षद शाहिद अख्तर ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार उग्र नारायण साह के विरुद्ध किरासन तेल में अनियमितता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र देकर जांच कर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करने की अपील की है।