बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सुखानी पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम के साथ शराब तस्करी को लेकर पानीडुबी आदिवासी टोला में रविवार को छापेमारी की। हालांकि इस दौरान कहीं पर भी शराब की बरामदगी नही हो पाई। इस बाबत सुखानी थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर पुलिस के लगातार छापेमारी अभियान चलाए जाने एवं कार्रवाई किए जाने के कारण चिन्हित स्थलों पर शराब की बरामदगी नही हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस फिर भी सक्रिय होकर कार्य कर रही है, कहीं से भी शराब निर्माण अथवा शराब तस्करी की सूचना मिलते ही त्वरित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शराब के सेवन न करने को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी के साथ शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया यह अभियान लगातार चलता रहेगा।किसी को भी शराब या अन्य नशीली वस्तुओं के सेवन करते पाए जाने पर मद्य निषेध एवम अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक भुवनेश्वर प्रसाद पंडित सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान शामिल रहे।