सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, मगर फिर भी लोगों के घरों तक शराब पहुंचाए जा रहे हैं। इसी तरह बिहार में गुटका भी प्रतिबंधित है मगर हर कोने कोने में दुकाने पर गुटका की लड़ी टंगी मिल जाती है। इसी विडंबना के विरोध में मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे व विधायक तेज प्रताप यादव ने एक नई मुहिम की शुरुवात की।तेज प्रताप यादव ने बिहार में गुटखा खासकर रजनीगंधा-तुलसी को बंद करवाने की मुहिम शुरू की है।
सबसे पहले तेजप्रताप यादव ने एक ट्वीट किया।
अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है कि नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये। कही आप भी तो मुँह में रजनीगंधा और कदमो में दुनिया वाली बात पर यकीन नही कर रहे। ट्वीट करने के बाद तेज प्रताप यादव रुके नहीं। जमीनी स्तर पर अपने मुहिम को लाने के लिए उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जहां उन्होंने पत्रकारों के सामने युवाओं से मीठा पान खाने और पान मसाले ना खाने की अपील की। इसके बाद उन्होंने कई पैकेट फाड़कर फेंके और पैर से कुचल डाले।