सारस न्यूज़ टीम, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
तेजप्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव भी इसी आवास में रहते हैं. तेजप्रताप का मानना है कि उनके खिलाफ जितनी तरह की साजिशें रची जा रही हैं, वह राबड़ीदेवी के आवास से ही रची जा रही है. राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी के बाद से लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति के विवादों में हैं.
तेजप्रताप यादव पर एक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता को पीटने के आरोप है. उन्होंने राजद के कई नेताओं पर साजिश करने का आरोप लगाया लेकिन इन आरोपो के केंद् बिंदु में कहीं न कहीं तेजस्वी यादव भी हैं. आरोप के बाद हालांकि तेज प्रताप ने पार्टी से इस्तीफे का एलान कर दिया था, लेकिन उसके बाद तेज प्रताप ने एक और बड़ा कदम उठाया है..