सारस न्यूज़ टीम, कटिहार।
बिहार के कटिहार में शराब के नशे में धुत थानाध्यक्ष कृत्यानंद पासवान को मासूम के साथ छेड़खानी के मामले पर स्थानीय लोगो ने बंधक बनाकर जमकर की पिटायी। देर शाम सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धुचक मुहल्ला की वारदात पर बंधक बने थानाध्यक्ष को कई थानों की पुलिस भीड़ से निकालकर थाना ले आयी। आरोपी थानाध्यक्ष पर संगीन आरोप पर एसपी विकास कुमार के निर्देश पर मेडिकल जांच हुआ। शराब सेवन और मासूम के साथ बहला फुसलाकर छेड़खानी के मामले पर सहायक थाना पुलिस, थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट और शराब सेवन के तहत मामला दर्ज हुआ। एसपी विकास कुमार तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार थानाध्यक्ष कृत्यानंद पासवान को निलंबित किया है।