सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार में पिछले कुछ दिनों पूर्व जहरीली शराब से हुई मौत पर बिहार सरकार के शराबबंदी अभियान पर उठे सवाल पर आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में सभी जिला के डीएम व एसपी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े थे। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी जिले में शराबबंदी की स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर की मैराथन समीक्षा बैठक
जिलों में अब सेंट्रल टीम छापेमारी अभियान चलाएगी, थाना क्षेत्र में शराब रिकवरी होने पर नपेंगे थाना प्रभारी, दफादार, चौकीदार और हवलदार। शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक खत्म हो गई है। 7 घंटे तक ये बैठक चली है। सभी मंत्रियों के अलावे आला अधिकारी भी इसमें शामिल हुए थे।
बैठक के बाद डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि
-लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
-पुलिस और उत्पाद अधिकारी मिलकर काम करेंगे।
-शराब मिलने पर थानाध्यक्ष सस्पेंड होंगे।
-चौकीदार ने अगर शराब की जानकारी नहीं दी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-इसको लेकर मुख्यालय में हर दूसरे दिन समीक्षा बैठक हो।
-शराब मिलने पर थानेदारी जायेगी व 10 सालों तक नहीं बनेंगे थानाध्यक्ष।