शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज
मंगलवार (20-JUL -2021) को दिघलबैंक थाना परिसर में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मनीष चन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आगामी पर्व ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर स्थानीयजनप्रतिनिधियों,बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ की गई बैठक। बैठक के दौरान अधिकारियों ने आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की बात कही, इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की नजर रहेगी, गंगा जमनी तहजीब को बरकरार रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने को लेकर बात हुई| बैठक में थानाध्यक्ष एम चन्द्र चौधरी, सीओ मो• अबुनसर, प्रमुख पूनम देवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
