शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
महापर्व दीपावली एवं छठ के दौरान बिहार के सभी जिलों में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के आने की संभावना को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में राज्य के सभी जिलों में बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच जिले के रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों आदि पर सघन कोरोना टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के उक्त दिशा-निर्देश के आलोक में सहरसा रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया गया। इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला सामुदायिक उत्पेरक राहुल किशोर, जिला स्वास्थ्य सीमित के दिलीप कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना सहित अन्य स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
बाहर से आने वाले का टेस्ट जरूरी:-
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा अभी दीपावली एवं छठ महापर्व जिले में मनाया जाने वाला है। ऐसे में बाहर के राज्यों में रहने वाले यहां के लोग बड़े संख्या में बाहर से आते हैं। बाहर के राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण के नये मामले मिल रहे हैं। ऐसे में जिले में कोरोना के प्रसार पर नजर बनाये रखने के लिए जरूरी है कि जिले में बाहर से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाय। ताकि संक्रमितों की पहचान एवं उपचार सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया खासकर मुम्बई, कोलकता, पश्चिमी बंगाल आदि सहित वैसे राज्य जहां अभी भी कोरोना के मामले मिल रहे हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाना जरूरी है। इसके लिए जिले के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर सघन कोरोना टेस्ट अभियान के तहत बाहर से आ रहे लोगों को कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
लगाया जा रहा है कोविड- 19 का टीका:-
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया की रेलवे स्टोशनों पर बाहर से आ रहे लोगों को जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लगावाया है या उनका दूसरा डोज लेने का समय पूरा हो चुका है, उन लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इसी कड़ी में 2 नवम्बर को जिले में महाअभियान चलाते हुए वंचितों एवं दूसरे डोज के लिए चिह्नित लोगों को जिले में कोविड- 19 का टीका लगाया जाएगा।