सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल पर उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 11 क्विंटल गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गया जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार संघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह, एक्सिसाइज कांस्टेबल, होमेगार्ड तथा सेफ के द्वारा जांच के क्रम में एक कंटेनर हरियाणा नंबर 38W HR 7582 से 11क्विंटल गांजा बरामद की गई तथा चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा, पर मौके से एक खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। गांजा ड्राइवर पीछे वाली सीट के निचे बाले बॉक्स में भरकर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी के रूप में हुई। उन्होंने यह भी बताया कि यह गांजा कटक से हरियाणा ले जाया जा रहा था।