Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज के रानी और दिघलबैंक के इरम आरजू को हार्ट सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेजा गया

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण काल में लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सदर अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा पटना एयरपोर्ट के लिए दो बच्चों को हार्ट सर्जरी के लिए अहमदाबाद रवाना किया गया। बहादुरगंज प्रखंड के मलिका रानी (10 वर्ष) और दिघलबैंक प्रखंड के इरम आरजू (4वर्ष), जन्म से ही दिल में छेद की समस्या से ग्रसित हैं।

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना में दोनों बच्चों की स्क्रीनिग की गई है। यह बातें शनिवार को सिविल सर्जन डा. श्री नंदन ने कही।उन्होंने कहा कि दिल में छेद की समस्या से ग्रसित दोनों बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सफल इलाज किया जाएगा। 18 साल तक के बच्चों को किसी प्रकार की गंभीर समस्या होने पर आइजीआइएमएस, एम्स, पीएमसीएच भेजा जाता है। टीम में शामिल एएनएम बच्चों का वजन, उनकी लंबाई व सिर एवं पैर आदि की माप करती हैं। फार्मासिस्ट रजिस्टर में स्क्रीनिग किये गये बच्चों का ब्योरा तैयार करते हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 साल तक के सभी बच्चों को चार मुख्य समस्याओं पर केंद्रित किया जाता है। इनमें डिफेक्ट एट बर्थ, डिफिशिएंसी डिसीज, डेवलपमेंट डिले तथा डिसएबिलिटी आदि शामिल हैं। इससे जुड़ी सभी तरह की बीमारी या विकलांगता को चिन्हित कर इलाज किया जाता है। हृदय में छेद के साथ जन्मे दो बच्चों की स्क्रीनिग की गयी है जो बहादुरगंज और दिघलबैंक के निवासी हैं। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 में शामिल सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा अंतर्गत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों का बाल हृदय योजना कार्यक्रम के तहत निशुल्क इलाज किया जाना है। बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर बीमारी है। एक अध्ययन के अनुसार जन्म लेने वाले 1000 बच्चों में से नौ बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित होते हैं। इनमें से 25 फीसद नवजात बच्चों को प्रथम वर्ष में शल्य क्रिया की आवश्यकता होती है। वहीं आरबीएसके के जिला समन्वयक डा. ब्रहमदेव शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 30 रोगों के इलाज के लिए स्क्रीनिग के लिए पूरी टीम जिले में मुस्तैदी से कार्यरत है। जिले में बाल हृदय योजना से बच्चों को नया जीवनदान मिलेगा। योजना के तहत चयनित बच्चों को शनिवार को दिल में छेद के आपरेशन के लिए अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हास्पिटल में भेजा गया। इस योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क सर्जरी के साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सारस न्यूज़ की पूरी टीम की तरफ से, किशनगज प्रशाशन, पूरी मेडिकल टीम और बिहार सरकार को ऐसी व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए कोटिशः धन्यवाद। हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वाश है कि सबके प्रयास और दुआ से बच्चे जल्द पूरी तरह ठीक होकर घर में खेलने लगेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!