शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। नदी में डूब रहे एक युवक को बचाने का प्रयास करने की बजाय लोग वीडियो बनाते रहे, और तड़प तड़प कर युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| युवक मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है| शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई| मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची जिसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| वही घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है| अगर वीडियो ना बनाकर युवक को बचाया जाता तो आज ये युवक जिंदा रह सकता था, मगर किसी ने युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया बल्कि सभी वीडियो बनाने में व्यस्त थे|