सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहपुर थाना क्षेत्र के लतीपुर भगवतीपुर रेल ढाला के समीप शुक्रवार देर रात बिहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर तस्करी के लिए दो मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर एच् एफ डीलक्स पर प्लास्टिक के बोरे में ले जा रहे हैं अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है।
बिहपुर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक प्लास्टिक के बोरे में अंग्रेजी शराब की कुल 116 बोतल शराब लेकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस को देख कर तस्कर मोटरसाइकिल व शराब की बोरियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। मौके से दो मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया गया है। शराब बरामद में आर एस की 375ml की 24 बोतलें, एमआर की 48 बोतलें, आईबी की 25 बोतलें, आरसी की 29 बोतलें, कुल 116 बोतल बरामद की गई है। थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल मालिक का पता चल गया है पुलिस कारोबारी के ठिकाने पर छापा दे रही है जल्दी शराब करोबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।