बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के नवनिर्वाचित जिला पार्षद फैजान अहमद बुधवार की देर शाम पौआखाली पहुंचे, जहाँ उन्होंने पौआखाली एलआरपी चौक के समीप डाकबंगला परिसर में विकास योजनाओं को लेकर अपनी बात अपने समर्थकों के समक्ष बेबाकी से रखा।इनसे पूर्व वे बन्दरझूला पंचायत भवन में आयोजित ग्रामसभा में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य उनकी पहली प्राथमिकता है। इसको लेकर वे काफी सजग पहले से रहे हैं,साथ ही आगे भी इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। साथ ही उनके क्षेत्र अंतर्गत छह पंचायतों के विकास योजनाओं का खाका तैयार कर जिला परिषद कार्यालय में समर्पित करेंगे। वहीं खारुदह पंचायत स्थित महानन्दा नदी पर भेरभेरी-खरखरी पुल निर्माण को लेकर वे पहले से काफी सक्रिय हैं। इस मुहिम को पुल निर्माण निगम तक वे आगे बढ़ाते रहेंगे। इस पुल के निर्माण से ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के करीब सवा लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अर्राबाड़ी स्थित कृषि महाविद्यालय महानन्दा नदी के दूसरी ओर होने के कारण ठाकुरगंज के पश्चिमी क्षेत्र के लोग पुल के अभाव में इसके समुचित लाभ से वंचित हैं। साथ ही उक्त पुल के न होने के कारण करीब आधे दर्जन से भी अधिक पंचायत के लोग जिला मुख्यालय की दूरी 60 से 80 किलोमीटर अधिक तय करने को विवश हैं। इस पर प्रदेश सरकार को ध्यान देने की जरूरतहै।