शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कटिहार के नवपदस्थापित एसपी जितेंद्र कुमार ने कदवा थाना का किया औचक निरीक्षण। वहीं निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार कदवा थाना का लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सभी लंबित कंडों की जांच करते हुए जल्द ही निष्पादन करने एवं शराब बंदी के विरुद्ध छापेमारी तेज करने तथा कोरोना को लेकर मास्क चेकिंग करते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया, साथ हीं थानाध्यक्ष के कार्यालय सहित कई दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने थाना क्षेत्र में हो रहे विवाद पर लगाम कसने एवं विवाद को लेकर आने वाले लोगों को बे झिझक अपनी समस्या को लेकर थाना में आने तथा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह को सभी फरियादी का फरियाद निष्पक्षक रूप से सुनने तथा त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। मौके पर बारसोई डीएसपी प्रेम नाथ राम, एएसआई नागेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, बिजय कुमार आदि मौजूद थे।