सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मंगलवार को नवादा जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) व अकबरपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है। छापेमारी में पांच निर्मित पिस्टल, चार अर्धनिर्मित पिस्टल, 13 मैगजीन, 10 मोबाइल, 100 जिंदा कारतूस समेत हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं।
मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है:
गिरफ्तार लोगों में बुंदेलखंड ओपी के तकियापर मोहल्ला निवासी मो. आलमगीर अंसारी उर्फ मिस्टर, भदौनी के मो. एनुल, मुंगेर जिला के कासिम बाजार का मो. इम्तेयाज, मो. शहनबाज, परवेज आलम और मो. शहाबुद्दीन शामिल है। ये लोग फरहा में ग्रिल व शटर बनाने के नाम पर दुकान किराया पर लिए हुए थे। रजौली एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि रामनवमी के मद्देनजर पुलिस अलर्ट थी। इसी बीच पता चला कि दो हथियार सप्लायर ने मुंगेर के अवैध हथियार बनाने वाले से सम्पर्क किया और फरहा में होली के बाद मिनी गन फैक्ट्री की शुरुआत की।