सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के सीतामढ़ी जिले से नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेजरगंज थाना क्षेत्र के कब्रगाह स्थान वार्ड नंबर13 निवासी मोहम्मद रेयाजम ने एसपी हर किशोर राय को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 25 अगस्त को उसकी पुत्री रिजवाना खातून की शादी थी, इसी दौरान उसकी छोटी पुत्री गायब हो गयी है। काफी खोजबीन और रिश्तेदारों के यहाँ पता लगाने पर भी उसका सुराग नही मिला। ग्रामीणों से पूछे जाने पर पता चला कि स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर कर लिया। वही इस संबंध में गायब लड़की के पिता राजोपट्टी निवासी मोहम्मद सलमान राइन ने मुर्तजा राइन, आमना खातून और मेजरगंज थाना क्षेत्र के कबाड़ी टोला वार्ड नंबर 10 निवासी शबनम खातून को आरोपित किया। वही सोमवार को परिजनो ने एसपी कार्यालय पहुँचकर न्याय की गुहार और पुत्री के सकुशल बरामद के लिए आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग कि है।