सारस न्यूज, गलगलिया।
नाबालिक लड़की से जबरन दुष्कर्म कर गर्भवती बनाकर गांव के पंचायती में शादी करने से मना करने पर पीड़िता नाबालिग न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से गांव के ही एक युवक ने चार माह पहले पीड़िता अपने घर के पीछे शाम के समय बांस झार की ओर शौच करने गई थी।
इसी दौरान आरोपी अंजर आलम पिता जाकिर हुसैन मोतीहारा निवासी ने चाकू का भय दिखाकर जबरन दुष्कर्म किया और पीड़िता को किसी को कुछ नहीं बताने का आश्वासन देकर शादी करने का वादा किया और घटना के बाद भी आरोपी अंजार पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बार बार दुष्कर्म करता रहा, इसी बीच नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई।जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी को गर्भवती होने की बात कही और कहा मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने बाली हूं आप आप मुझसे शादी कर लीजिए नहीं तो मैं समाज में क्या मुंह दिखाऊंगी।
इसके बाद भी आरोपी कोई ना कोई बहाना बनाकर ताल मटौल करते रहे। इसी बीच नाबालिग की मां को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पीड़िता के पिता को पूरी घटना बताई जिसके बाद पिता ने 20 मार्च की शाम गांव में पंचायती बुलाया और पंचायती में आरोपी अंजार आलम और उनके परिवार वाले भी मौजूद थे। परंतु वे लोग पिड़िता के आरोपी अंजार का शादी करने से इंकार कर दिया और पंचायती के दौरान आरोपी के परिजनों ने पीड़िता व उनके परिजनों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर आरोपी अंजार को लेकर चले गए तथा धमकी देते हुए कहा पीड़िता के साथ शादी नहीं करवाएंगे।
जिसके बाद नाबालिक पीड़िता महिला थाना में आवेदन देकर आरोपी युवक सहित 6 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही महिला थाना की पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है महिला थाना अध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया मामले की अनुसंधान की जा रही है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
