Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नालंदा के बाद अब छपरा में छह की संदिग्‍ध मौत। एक परिवार ने बताया- शराब पी थी, डीएम बोले- ठंड से मरे

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

अभी नालंदा में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि छपरा यानी सारण जिले में छह लोगों की संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई है। सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में बुधवार तक छह लोगों की संदेहास्पद ढंग से राज्य मर मौत का मामला गरमा गया है। मृत एक व्यक्ति के स्वजन जहां शराब पीने से मौत का दावा कर रहे हैं, वहीं पुलिस व प्रशासन शराब से मौत की बात को ही नकार रहा है। उसके शव के पोस्टमार्टम का हवाला देकर पुलिस पल्ला झाड़ ले रही है। जबकि दरौली के विधायक भी पीडि़तों का हाल जानने पहुंचे हैं। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

डीएम ने कहा – शराब के कारण नहीं, ठंड से हुई मौत।

छपरा के जिलाधिकारी राजेश मीणा के अनुसार महिला द्वारा जब पति की मौत शराब पीने से बताई गई तो तत्काल रामनाथ महतो के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम में शराब पीने की बात सामने नहीं आई है। उसमें ठंड के कारण हार्ट अटैक से मौत की बात बताई गई है। कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों को गुमराह कर भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं।

मंगलवार से ही मर रहे इन गांवों के लोग:-

बताया जाता है कि मंगलवार से शुरू हुआ मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जहां अमनौर थाना के 45 वर्षीय कृष्णा महतो एवं 55 वर्षीय रामनाथ महतो के अलावा सिवान के 40 वर्षीय अनिल मिस्त्री की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को मकेर थाना क्षेत्र के नवकाढ़ा गांव के रघु राय के 40 वर्षीय पुत्र भरत राय, कैतुका नंदन गांव के बुटाई राय के 70 वर्षीय पुत्र बृज बिहारी राय के साथ अमनौर थाना के बसंतपुर गांव के 45 वर्षीय मो. ईसा की मौत हो गई।

इन लोगों का अस्‍पताल में हो रहा इलाज:-

परमानन्द छपरा गांव के मलिक महतो के 45 वर्षीय पुत्र पलटन महतो, तारा अमनौर गांव के केदार बैठा के 22 वर्षीय पुत्र संजय बैठा एवं इसी गांव के मुंद्रिका बैठा के 24 वर्षीय पुत्र सूरज बैठा अस्पताल में इलाज करार रहे हैं। स्वजनों के अनुसार इनकी आंखों की रोशनी भी चली गई है। सबसे खराब स्थिति सूरज बैठा की बताई गई है। उसका इलाज छपरा के निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां स्थिति बिगडऩे के बाद उसे लेकर स्वजन पटना गए हैं। वहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं  मुजफ्फरपुर के मंसूरपुर में पलटन महतो व संजय बैठा का इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष ने शराब को कारण मानने से किया इनकार:-

मकेर के थानाध्याक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब पीने से किसी की मौत नहीं हुई है। अमनौर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत शराब से है या ठंड से। पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। वहीं बीडीओ राजेश प्रसाद का कहना है कि शराब से किसी की मौत की जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!