सारस न्यूज टीम, नालंदा।
नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के खजुरिया बाबा मंदिर के समीप अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हिलसा प्रखंड के कोरांवा पंचायत के उपसरपंच के पति ललित यादव के रूप में की गयी है। बदमाशों ने सिर में गोलीमार कर उनकी हत्या कर दी है।
शुक्रवार की देर रात वे जहानाबाद अपने ससुराल से गांव लौट रहे थे। इसी समय तांक लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया हैं। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि शव और घटना स्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं ओर की गई है और शव को लाकर यहां फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।