बीरबल महतो, सारस न्यूज़, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 12 दिन पूर्व नेगड़ाडूबा गांव में नाले के गंदी पानी बहाव के मामले में हुई मारपीट एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक गत 30 अगस्त 2021 को मृतक मो हसीब आलम ( उम्र 27 वर्ष) पिता सोहराब आलम अपने घर के सामने नाला का गंदा पानी बहाव की समस्या को लेकर अपने चचेरे भाई से मारपीट हुई थी जिसमें मो हसीब आलम को उनके चचेरे भाईयों ने धारदार हथियार से बुरी तरह घायल हो गए। इस दौरान परिजनों ने उक्त घटना की सूचना गलगलिया थाना में लिखित रूप से दी गई। बुरी तरह से घायल मो हसीब आलम की नाजुक स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों ने सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिग होम लाइफ लाइन हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे। वहीं इलाज के दौरान मो हसीब आलम की गत रात्रि निधन हो गया। मृत्यु की सूचना मिलने पर गलगलिया पुलिस को मिली जानकारी। गलगलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा एवं पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंधित में गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि मारपीट के बाद गलगलिया थाने में परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। इस दौरान घायल मो हसीब आलम का इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। मृत्यु के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया है। परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर न्यायोचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।