सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल, रोसड़ा थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान निवासी मनीष कुमार सिंह, कट्टर बन्नी मोहल्ला के सनी कुमार, मिर्जापुर के संदीप लाल, पंजियार टोली देवा पंजियार, लक्ष्मीपुर के अरुण कुमार महतो, कटर बन्नी के साकेत कुमार उर्फ राजा झा, थतिया गांव के मिश्रा विश्व, बारूद कुल आठ रोसड़ा। थाना के अंतर्गत सीo सीo एo एक्ट लगाया गया है। विभूतिपुर में 10 लोगों पर सीo सीo एo एक्ट लगा है, जिसमें देसरी निवासी दिलीप महतो, कोरबाधा टभका निवासी रोशन कुमार महतो, मोहम्मदपुर सकरा निवासी प्रशांत कुमार, साख मोहन निवासी किशन कुमार उर्फ़ धनु सिंह, नरहन निवासी राजा राय, मुस्तफापुर बंबइया गाछी निवासी कमलेश कुमार महतो, साख मोहन निवासी विकास कुमार, साख मोहन निवासी रोशन यादव, साख मोहन निवासी धीरज सिंह, साख मोहन निवासी बृजेश कुमार पिता पुरुषोत्तम सिंह शामिल है। वही हसनपुर थाना से 5 लोगों पर सीo सीo एo एक्ट लगा है। जिसमें हसनपुर थाना के जीर गांव निवासी ओम कुमार, आतापुर के गुड्डा सिंह उर्फ सहर्ष समीर, हसनपुर के जीवन सिंह, मंगल गढ़ थाना हसनपुर के रोहन यादव, गोड़ियाही के रंजीत महतो शामिल हैं। सिंधिया थाना अंतर्गत 7 लोगों पर सीo सीo एo एक्ट धारा लागू किया गया है। जिसमें जहांगीरपुर गांव के विकास कुमार उर्फ बाबू यादव, शिवैया गांव के मोहन सिंह उर्फ रजनीश कुमार, कईना गांव के राजाराम झा, माहे गांव के अजय साह, लगमा गांव के शंकर सिंह, शुभा गांव के छोटू कुमार सिंह, भाईरसों गांव के श्याम पंडित शामिल है। विथान थाना से 3 लोगों पर सीo सीo एo एक्ट लगा है। जिसमें कुआं गांव के वंशराज यादव, सखवा गांव के बिट्टू ठाकुर खैरा, कोर्ट के वकील मुखिया वही शिवाजी नगर ओपी परसा थाना हथौड़ी के शंकर मंडल, ग्राम चतरा थाना हथौड़ी के विनोद मंडल, मजरहिया थाना हथौड़ी के राजू मंडल, कुल 37 लोगों पर सीo सीo एo एक्ट लागू किया गया है इसके गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है 47 34 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है तथा 2245 लोगों ने अपना ब्राउन डाउन किया है। विधि व्यवस्था को देखते हुए डीएसपी रोसड़ा शहरियार अख्तर ने बताया अपराधिक छवि के लोगों पर करी नजर रखी जा रही है जिससे पंचायत चुनाव शांति व्यवस्था के साथ सफल हो सके।