सारस न्यूज टीम, बिहार।
मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में गुरुवार को भी तेज आंधी चलने की चेतावनी दी है. इस आंधी की वजह लोकल हीट और मध्य बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन है।
पटना ; मौसम विभाग के अनुमान से अलग बिहार में अचानक ही मौसम बदल गया. यहां बुधवार शाम को आंधी उठी और तेज आंधी के कारण 50 से 60 किमी, की रफ्तार से हवा चलने लगी. पटना शहर के करीब से गुजरी इस आंधी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया. लगातार चढ़ते पारे और तप्त गर्मी के बीच बदले इस मौसम ने लोगों को राहत दी. आंधी की वजह से दोपहर तक उमस और चिपचिपी गर्मी से परेशान लोग ठंडक से खुशनुमा नजर आए.
गुरुवार के लिए भी दी चेतावनी
मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में गुरुवार को भी तेज आंधी चलने की चेतावनी दी है. इस आंधी की वजह लोकल हीट और मध्य बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन है. सुपर थंडर स्टोर्म में हवा की गति सामान्य आंधी अंधड़ की तुलना में अधिक होती है. इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर बारिश और ठनका की तीव्रता अधिक होती है. बुधवार की देर रात राजधानी पटना में भी बूंदाबांदी हुई.
पटना से लेकर अरवल तक में अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना, अरवल और जहानाबाद में रेड अलर्ट जारी किया था. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई थी, लेकिन पटना के दक्षिणी भागों में बारिश की फुहारें पड़ी. विभाग का कहना है कि मौसम लगातार बदल रहा है. पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण ही अचानक से बदलाव आ रहा है, हालांकि 24 घंटे बाद फिर मौसम गर्म होने का अनुमान है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक अगले चार दिन पश्चिमी पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली आदि में थंडरस्टोर्म की स्थिति बन सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं.
राज्य में 3 एमएम हुई बारिश
24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश हुई है. औरंगाबाद में सबसे अधिक 3 एमएम बारिश हुई है. बेगूसराय और सीतामढ़ी में 0.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. इसके अलावा राज्य के लगभग एक दर्जन जिलों में बारिश की फुहारें पड़ी हैं. मौसम विभाग ने भोजपुर, बक्सर, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद सहित 12 से अधिक जिलों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट किया है.
