सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पटना में अपराधियों का बढ़ा तांडव वार्ड सदस्य की गोली मार की हत्या हत्या बाद शव को देहरी पुल के पास फेंका शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी। दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र का है यह मामला।
अपराधियों ने वार्ड सदस्य को गोली मार दी। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने सदस्य को गला दबाकर मार डाला। अपराधियों ने वारदात को बीते कल उस समय अंजाम दिया जब वार्ड सदस्य अनाज बेचकर घर जा रहे थे। उनके शव को पुल के नीचे फेंककर अपराधी फरार हो गए। मृतक की पहचान वार्ड सचिव रामजी के रूप में हुई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।