संसू, सारस न्यूज़, किशनगंज।
राज्य की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड में मंगलवार की देर शाम देव कुटीर कंपाउंड की तीसरी मंजिल पर रहने वाले व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद मित्तल के घर डकैतों ने धावा बोल दिया। चार की संख्या में घर के अंदर घुसे डकैतों ने पिस्तौल और चाकू के बल व्यवसायी की पत्नी सपना मित्तल और बेटे समर्थ मित्तल को बंधक बनाकर 12 लाख की संपत्ति लूट ली। वहीं, उनका एक साथी कंपाउंड के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था। डकैतों ने मां-बेटों के हाथ और मुंह को प्लास्टिक टेप से बांध कर बाथरूम में बंद कर दिया था। भागने के क्रम में नशे में धुत एक बदमाश को कंपाउंड में खेल रहे किशोरों ने दबोच लिया। उसकी कमर से एक बड़ा चाकू बरामद हुआ। कैश और ज्वेलरी लूटने के दौरान अपराधियों के रिवाल्वर से छह एमएम बोर की गोली भी गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मिले चाकू, मोबाइल और कारतूस जब्त किए गए। वहीं, एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ चल रही है। जल्द ही अन्य आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।