सारस न्यूज टीम, पटना।
बिहार के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थानों में से एक पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का परिणाम शनिवार देर रात घोषित कर दिया गया। चुनाव के सैंट्रल पैनल में छात्र जदयू का दबदबा रहा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों पर छात्र जदयू ने जीत दर्ज की है।
छात्र जदयू के आनंद मोहन ने अध्यक्ष पद के कड़े मुकाबले में एनएसयूआई के शाश्वत शेखर को पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के विक्रमादित्य सिंह ने जीत दर्ज की, उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रतिभा को पराजित किया।
संयुक्त सचिव पद पर छात्र जदयू की संध्या कुमारी ने जीत हासिल की है, उन्हें 4787 मत मिले। दूसरे नंबर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रविकरण रहे, उन्हें 2725 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर जदयू के रविकांत ने दर्ज जीत दर्ज की। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वैभव को कड़े मुकाबले में पराजित किया। रविकांत को 4006 मत मिले जबकि वैभव को 3042 मत प्राप्त हुए।
महासचिव पद पर विद्यार्थी परिषद के विपुल की जीत हुई। निर्दलीय उम्मीदवार मुदब्बिर इन्हें अंत तक चुनौती देते रहे।
शनिवार को हुए पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 24523 मतदाताओं में से 13337 छात्र -छात्राओं ने मतदान किया। पटना विश्वविद्यालय में कोरोना की वजह से तीन वर्षों के बाद छात्र संघ का चुनाव हुआ।