विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
पहाड़कट्टा थाना की पुलिस ने बिहार बंगाल सीमा से सटे हेकलबारी चायपत्ती बगान नयाहाट के निकट संध्या गश्ती के दौरान चल रही वाहन जांच अभियान के तहत बाइक सवार दो युवकों को 3 बोतल बियर व 1 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पहाड़कट्टा पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 51/22 दर्ज करते हुए दोनों युवकों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताते चलें कि पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद के निर्देश पर सबइंस्पेक्टर ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस बल पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर-हैकलबारी मुख्य सड़क स्थित चायपत्ती बागान के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी, इसी दौरान दो युवक सुपर स्प्लेंडर बाइक से बंगाल के इस्लामपुर की ओर से आ रहें थे, शक के आधार पर जब बाइक की तलाशी ली गयी, तो दोनों युवकों के पास से चार बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए, शराब के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया, जहां कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों युवकों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जैल भेज दिया गया।
गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान शुभंकर मोदक (35 वर्ष) पिता देवेन मोदक साकिन लख्खीपुर थाना चोपड़ा जिला उत्तर-दिनाजपुर एवं मिट्ठू मोदक पिता राजेन्द्र मोदक साकिन मल्लिकपुर थाना बलरामपुर जिला कटिहार के रूप में हुई है। दोनों युवक पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत ब्लदियाहाट स्थित एक विवाह कार्यक्रम में आ रहे थे। इसी दौरान उन्हें बिहार में प्रतिबंधित शराब के साथ वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया।