सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राज्य के सभी 1082 पुलिस थानों को आनलाइन पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए टैब उपलब्ध कराया गया है। पुलिस अब आनलाइन एम-पासपोर्ट पुलिस एप की मदद से पुलिस जांच प्रतिवेदन (पीवीआर) दे रही है। पुलिस मुख्यालय का दावा है कि आनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बाद से पीवीआर रिपोर्ट निर्गत होने का समय घट गया है। पहले 21 दिनों में पुलिस जांच प्रतिवेदन निर्गत होता था जो अब घटकर 13 दिन तक आ गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस साल मार्च तक पासपोर्ट वेरिफिकेशन के 1 लाख 2 हजार 617 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निष्पादन किया जा चुका है।
वर्ष 2021 के मार्च माह से पुलिस थानों में पासपोर्ट वेरिफिकेशन की व्यवस्था आनलाइन शुरू की गई। इसके पहले व्यवस्था मैनुअल थी। वर्ष 2021 में मार्च तक 37 हजार 779 पासपोर्ट वेरिफिकेशन मैनुअल तरीके से हुआ। इसके बाद करीब 95 हजार 671 पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिपोर्ट आनलाइन निर्गत की गई। वर्ष 2022 में मार्च तक 1 लाख 26 हजार से अधिक आवेदनों का निष्पादन पुलिस के स्तर से किया जा चुका है।
बता दें कि पासपोर्ट बनवाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होता। आवेदन के निपटारे में आवेदक को पसीने छूट जाते हैं। खासकर थाने में वेरिफिकेशन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी होती है। अब टैब के माध्यम से कार्य में कुछ तेजी आएगी। हालांकि नजराना की समस्या बनी रहती है या उसपर भी नकेल कसा जाता है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी।