विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़।
भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में भागलपुर के एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में छापामारी कर 160 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही गांजा तस्कर तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 2:00 बजे रात को छापामारी की जिसमें सफलता हाथ लगी है, गिरफ्तार तस्कर की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मोहम्मद शाहवाज के पुत्र बाबर (32 वर्ष) एवं उसी गांव के निवासी मोहम्मद नसीम के पुत्र तनवीर (31 वर्ष ) एवं मोहम्मद तोहिद के पुत्र तह्मीद (28 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के माने तो किसी ने उनके घर गांजा छुपा कर रख दिया था जिसके वजह से उनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।