बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सीमांचल के पूर्णिया को एथनाल का हब बनाया जाएगा, इसके लिए दो हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। यहां उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। उद्योग लगाने में बैंक और प्रशासनिक अधिकारी उद्यमियों की सहायता करें। पूर्णियां दौरे के दौरान राज्य के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने उक्त बातें कहीं। इस दौरान मंत्री शाहनवाज हुसैन का स्वागत पूर्णियां डीएम राहुल कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि जिले में एथनाल सहित कई अन्य उद्योग लगाए जा रहे हैं। मक्का उत्पादक क्षेत्र होने के कारण यहां कई प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया गया है। रेशम और खादी के विकास के लिए भी काम किए जा रहे हैं। खादी और मलबरी का माल भी निर्माण कराया जाएगा। केला रेशा उद्योग के लिए भी खादी माल में स्टॉल लगाये जाएंगे। वहीं मलवरी उद्योग के विकास के लिए भी यहां उद्योग लगाए जाएंगे। बताया कि मलबरी उद्योग के लिए अलग से एक बैठक प्रमंडल स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्णिया में बियाडा की काफी जमीन है जहां इच्छुक उद्यमी इकाई के लिए जमीन ले सकते हैं। बियाडा की जमीन का उपयोग केवल उद्योग के लिए ही किया जाएगा वहां कोई अन्य कार्य नहीं किए जाएंगे। मंत्री ने सभी अधिकारियों को पूर्णिया को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए प्रयत्न करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसका अपेक्षित परिणाम आ रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत हर जिले में 200 उद्यमी तैयार करने की योजना है जिसमें अधिकारियों का सहयोग जरूरी है। ऋण के लिए दिए गए आवेदनों को बैंकों में लंबित न रखा जाए। इसमें सुधार लाएं तथा सरकारी योजनाओं के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं। ऋण देने में अनावश्यक विलंब ना हो, इसके लिए लीड बैंक के मैनेजर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक योजनाओं के आवेदनो के निष्पादन के लिए बैंकों में एक अधिकारी अलग से प्रतिनियुक्त करें ताकि ऋण मिलने में उन्हें परेशानी न हो। इस दौरान मंत्री लेशी सिंह, सांसद संतोष कुशवाहा, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, स्थानीय विधायक विजय खेमका, वायसी विधायक मो रूकनुद्दीन, अमौर विधायक अख्तरूल इमान आदि मौजूद थे।